नयी दिल्ली (आर के पुरम): मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस, रक्षा लेखा महानियंत्रक एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में CGDA ने आर्मी के सबसे बड़े ऑडिटोरियम, ज़ोरावर ऑडिटोरियम, मानेकशॉ केन्देर, में 16 मई के दिन तनाव प्रबंधन एवं जीवन में समरसता विषयक सत्र आयोजित किया गया जिसमे विश्व विख्यात राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने अपनी उपस्थिति व विचारो से सभी को लाभान्वित कराया।
कार्यक्रम का विशेष प्रबंधन बहन देविका रघुवंशी IDAS Sr. Jt.Controller General Defence Accounts द्वारा किया गया जिसमें मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस दिल्ली के लगभग 15 कार्यालय के 800 से अधिक ऑफिसर्स व सेवा सहयोगी सदस्यों ने भाग लिया। मंच का संचालन बहन मुग्धा कौर जग्गी , सीनियर डिप्टी CGDA ने किया
ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने सभी को मैडिटेशन का अभ्यास कराते हुए, अपनी जीवन शैली को परिवर्तन करने में संकल्पो का महत्व पूर्ण योगदान बताया। दीदी ने सभी से संकल्पो को सुन्दर व सकारात्मक बनाने की प्रतिज्ञा कराई। शिवानी दीदी ने प्रतिभागियो से प्रश्न उत्तर कर उनके जीवन को महतवपूरण बताते हुए स्वयं को शक्तिशाली करने की जाग्रति दिलाई। लगभग 2 घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में सभी ने स्थिर होकर एक-एक वचन का लाभ लिया। मंच का संचालन बहन मुग्धा कौर जग्गी , सीनियर डिप्टी CGDA ने किया।
अंत में आदरणीय बहन रसिका चौबे Financial Advisor Defence Services (FADS) & Controller General Defence Accounts (CGDA) जी ने ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी व आर के पुरम सेवा केंद्र की मुख्य निर्देशिका राजयोगिनी बीके अनिता दीदी को मोमेंटो व शाल से सम्मानित किया।
फोटो : दिल्ली (आर के पुरम ): रक्षा लेखा महानियंत्रक, ज़ोरावर ऑडिटोरियम, में ‘तनाव प्रबंधन एवं जीवन में समरसता’ विषयक कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित हैं
Left to write-
Brother Rajkumar Saini Politician (President OBC Morcha)
श्री praveen कुमार IDAS Special CGDA (Retd.)
Smt. Rasika Chaube Financial Advisor Defence Service (FADS) & CGDA
sister BK Anita Rajyoga Teacher RK Puram
sister BK Shivani Famous Rajoyoga Meditation Teacher
sister Devika Raghuvanshi, IDAS, Sr. Jt.Controller General Defence Accounts.
Mr. S.Ghosh Dastidar IDAS Additional CGDA
Brother Dharamvir Singh Councillor