Transport & Travel Wing (TTW) की Silver Jubilee के उपलक्ष्य में बी के कविता, National Coordinator, TTW और TTW core team के members – बी के संजय (मुंबई), बी के पीयूष और बी के गिरिजा (दिल्ली) – ने हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण मंत्रियों से भेंट की:
- Honourable Shri Nitin Gadkari ji – Union Minister for Road Transport and Highways
- Honourable Shri Gajendra Singh Shekhawat ji – Union Minister for Culture and Tourism
- Honourable Shri Ajay Tamta ji – Minister of State for Road Transport and Highways
यह मुलाक़ात TTW की Silver Jubilee, 25 वर्षों की सेवा यात्रा, के अवसर पर हुई। मंत्रियों को TTW की 25 वर्षों की glorious journey, उसके projects, campaigns और सेवाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने report को बड़े मान और श्रद्धा से स्वीकार किया, और Brahma Kumaris की TTW team के साथ भविष्य में और गहन सहयोग की आशा व्यक्त की।