दिल्ली छतरपुर में स्थित मां कात्यायनी मंदिर के मारकंडे हाल में साउथ साउथ दिल्ली के सभी ब्रह्माकुमारी सेंटर के तत्वाधान में संगठित योग का आयोजन किया गया। जिसमें छतरपुर केंद्र इंचार्ज बीके लक्ष्मी दीदी। राजपुर खुर्द इंचार्ज बीके सुमित्रा बहन खानपुर सेंटर इंचार्ज बीके आशा बहन महरौली सेंटर इंचार्ज बीके अनिता बहन श्री फोर्ट सेंटर इंचार्ज श्री गीता बहन। मालवीय नगर सेंटर इंचार्ज इंचार्ज श्री सुंदरी बहन। लाजपत नगर सेंटर इंचार्ज के सपना बहन। लोधी रोड सेंटर इंचार्ज बीके गिरिजा बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीके सपना बहन ने की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ORC डायरेक्टर हमारी राज योगिनी दीदी श्री आशा बहन जी उसे पर स्थित रहे तथा मालवीय नगर सेंटर इंचार्ज सुंदरी बहन मुख्य रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस योग के कार्यक्रम में 4000 ब्राह्मण वत्स उपस्थित हुए तथा 1000 नॉन बीके भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की समाप्ति ब्रह्मा भोग के साथ हुई। अभी के मन में बहुत उमंग उत्साह था सभी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर योग से शांति का अनुभव किया। तथा सभी केंद्र की वरिष्ठ दीदियां और स्टूडेंट यहां शामिल रहे।