दिल्ली – लोधी रोड – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “आध्यात्मिकता से महिला सशक्तिकरण” विषयक संगोष्ठी का आयोजन भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (ITDC) के सम्राट (5 सितारा) होटल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली कार्यालय में हुआ जिसमें श्री पीयूष तिवारी, निदेशक – वाणिज्यिक एवं विपणन, श्री प्रदीप दास, निदेशक – वित्त, श्रीमती अनीता बिमल, महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
दिल्ली – लोधी रोड – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “आध्यात्मिकता से महिला सशक्तिकरण”
