29 नवंबर 2019 के दिन इंडिया इंटरनॅशनल सेंटर, ऑडिटोरियम, दिल्ली में “वर्ल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन” के द्वारा आहूत एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ | इस सम्मेलन का शीर्षक “ICT and Mass Media in Agriculture and Education for SDG-2030” रक्खा गया था |
सम्मेलन में रेडियो मधुबन की और से स्टेशन हेड बी के यशवंत पाटिल सम्मिलित हुए | जहाँ पर उन्होने “पेनल डिस्कशन सत्र” में भाग लिया और उपस्थित बुद्धिज़ीवी वर्ग के सामने अपनी बहुमूल्य राय रखी| इस दौरान कई रिसर्च स्कॉलर ने भी सम्मेलन के विषय अंतर्गत अपने शोध कार्यों पर व्याख्यान दिए |
अपने प्रकार के इस कार्यक्रम में कई ICT, मास मीडिया, कृषि, शिक्षा जगत की कई जानी-मानी हस्तियों से भी मुलाकात हुई जिसमें युनाइटेड नेशन्स टेक्नालजी इनोवेशन लैब श्री चाँद कौशील, “आफ्रिकन एशियन रूरल डेवेलपमेंट फाउंडेशन” के सेक्रेटरी जनरल ड़ा. मनोज नारदेव सिंह, वर्ल्ड डेवेलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष, प्रोफेसर – हरी ओम श्रीवास्तव, ड़ा.ली-यिंग चे न, डाइरेक्टर, शिक्षा डिवीजन, ताइपेई एकोनिमिक एवं कल्चरल सेंटर, इंडिया आदि प्रमुख थे |